Kavita

हर घड़ी

हर घड़ी

एक उड़ता विचार
एक सुंदर स्वप्न
एक घुमड़ती कविता
एक बरसती कहानी
बिसरा कोई गीत
आंख मिचौनी खेलती यादें
छत से झांकता चेहरा
पुरानी किताब पर लिखी तारीख
कंधे पर किसी अपने का हाथ
न कही कोई बात
प्रेम का पहला एहसास
एक पेन जो है खास
रसोई से उठती खुशबू
आटे से सने हाथ
साइकिल की घंटी
आइसक्रीम वाले की आवाज़
गर्मी की दोपहर
कूलर की खस भरी खुशबू
हर घड़ी एक सौंधी महक
हर पल एक सुनहरी याद।

‘This post is a part of Blogchatter Half Marathon.’ The hyperlink will be: https://www.theblogchatter.com/

(Image: Unsplash)

Do Subscribe

We don’t spam!

Leave a Reply